मुफ़्ती हारून नदवी 8 वी बार जमीयत उलामा ज़िला जलगांव के बिन विरोध अध्यक्ष चुने गए

0

पाचोरा ( जावेद खाटीक Mo.9096949436 )  उलामा जो मुल्क के मुसलमानो की सबसे बड़ी संघठन है, जिस का शुमार सवतंत्र सेनानीयों की संघठन में किया जाता है,मुल्क की आज़ादी की जंग में इस संघठन ने सबसे बड़ा और अहम किरदार निभाया है, आज भी ये संघठन मुल्क में एकता अकात्मता मोहब्बत का सन्देश देते हुए भारत को संघटित कर रही है, समाज सेवा, मानव सेवा और ज़ुल्म के खिलाफ क़ानूनी तरीके से मैदान में उतर जाती है, इसीलिये ये मुल्क के सिर्फ मुसलमान ही नहीं अच्छे सच्चे सेक्युलर हिन्दू भाइयों और देश भक्तों की पसंदीदा संघठन है, हर आफत मुसीबत में ज़ात धर्म देखे बिना ये बंदो की सेवा करती है, इसके इलेक्शन भी दस्तूर के मुताबिक होते हैं, 19 सितम्बर 2024 को जलगांव ज़िला के एरंडोल की मरकज़ मस्जिद ए अली में इसका इलेक्शन हुवा जिसमे 8 वी बार बिन विरोध मुफ़्ती मोहम्मद हारून नदवी को ज़िला अध्यक्ष चुन लिया गया, मुफ़्ती साहब 15 साल से इसके बिला मुक़ाबला सदर चले आ रहे हैं और जमीयत के काज़ मिशन विज़न को मुफ़्ती साहब पूरे मुल्क में आम करते हैं, वो ज़िला ही नहीं नेशनल लेवल पर जमीयत उलामा की तरजूमानी करते हैं, जमीयत की बुलंद बेबाक तोप के नाम से जाने जाते हैं, जमीयत उलामा महाराष्ट्र की ओर से निरक्षक (निगरान ) के तौर पर मौलाना शकील कासमी,मुशताक़ सूफी साहब भेजे गए थे जिनकी निगरानी में ये इलेक्शन इत्तेहाद इत्तेफ़ाक के साथ पूरा हुवा..जिस में जमीयत उलामा पाचोरा, बरखेड़ी, चोपड़ा, चिनावल, यावल, भूसावल, एरंडोल और रावेर से तमाम अध्यक्ष ज़िम्मेदार आये थे और सबने इसबार भी मुफ़्ती हारून नदवी को अपने ज़िले के अध्यक्ष के तौर पर चुना और मुबारकबाद पेश की..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here